नीरव मोदी को एलओयू जारी करने वाली ब्रांच सील

सीबीआई ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को एलओयू जारी करने वाली पीएनबी की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस ब्रांच को सील कर दिया है। ब्रांच को सील करने के साथ ही ब्रांच के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है, जिस पर लिखा है कि इस ब्रांच को नीरव मोदी एलओयू मामले के कारण सील किया जाता है और इस ब्रांच में कोई भी काम नहीं होगा। सीबीआई ने ब्रांच में पीएनबी कर्मचारियों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है। वहीं बैकिंग घोटाले में सीबीआई और ईडी की ताबड़तोड़ कार्यवाही आज भी जारी है। वहीं नीरव मोदी के मुंबई स्थित घर पर ईडी की छापेमारी आज भी जारी है। इसके अलावा बैंकिंग घोटाले से जुड़े लोगों के सूरत के तीन और दिल्ली के एक ठिकाने पर भी छापेमारी की कार्यवाही जारी है।
वहीं उत्तर प्रदेश के सात शहरों में नीरव मोदी के गीतांजलि और नक्षत्र के 12 शोरूम पर ईडी की छापेमारी, लखनऊ में शॉपर्सस्टॉप के शोरूम से 1.40 करोड़ रुपये के गहने सीज किये गए। इसके अलावा बनारस, गोरखपुर, इलाहाबाद, नोएडा में भी छापेमारी जारी है।