नीरव मोदी पर एफआईआर दर्ज, ठिकानों पे जारी है छापेमारी

पीएनबी में हुए बैंकिंग घोटाले के आरोपी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ज्ञात रहे की देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में अरबपति आभूषण कारोबारी नीरव मोदी मुख्य भूमिका बताई जा रही। वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके 9 ठिकानों पर छापेमार की है। प्रवर्तन विभाग की टीमों ने नीरव मोदी के मुंबई स्थित घर और शोरूम सहित अन्य ठिकानों पर छापे मारे हैं। फिलहाल प्रवर्तन विभाग लगातार तलाशी अभियान जारी रखे हुए है और नीरव मोदी के हर ठिकाने पर मिले दस्‍तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है। विगत दिनों पंजाब नेशनल बैंक ने अपने मुंबई स्थित एक शाखा में 11,346 करोड़ रुपये का घोटाला होने का खुलासा किया था, जिसके बाद से वित्त मंत्रालय और पूरे बैंकिंग क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और शेयर मार्किट में भी पीएनबी के शेयरों में गिरावट देखि जा रही।