नोकिया ने भारत मे उतारा किफायती स्मार्टफोन

नोकिया ने अपना नया स्मार्टफोन नोकिया 2.2 किफायती कीमत में भारत में लॉन्च कर दिया है। नोकिया 2.2 स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,699 रुपए और 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,699 रुपए रखी गई है। हालांकि 30 जून तक कंपनी इसे विशेष ऑफर के तहत 6,999 रुपए और 7,999 रुपए की कीमत में बेच रही है।
नोकिया 2.2 स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 9 पाई दिया गया है। ये स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है, इसमे 5.71 इंच के एचडी प्लस वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का सिंगर रियर कैमरा दिया है। जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 5 वॉट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन की मेमोरी एसडी कार्ड के माध्यम से बधाई जा सकती है।