नोकिया 3.1 प्लस भारत में लांच

त्योहारी सीजन को देखते हुए नोकिया स्मार्टफोन बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने गुरुवार को नोकिया 3.1 प्लस भारत में लांच कर दिया है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 11,499 रुपये होगी, लोग इसे भारत में 19 अक्टूबर से खरीद सकते हैं। नोकिया 3.1प्लस में 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ छह इंच एचडी प्लस डिस्पले दिया गया है। इसके अलावा इसमें 13 और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
नोकिया 3.1 प्लस में मीडियाटेक हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही इसमें 3500 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी दो दिनों तक चल सकती है। फोन को दो वेरिएंट 2GB+16GB स्टोरेज और 3GB+32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। कीमत की बात करें तो 2GB+16GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है वहीं अभी इसके 3GB+32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। नोकिया 3.1 प्लस एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है और यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो 2.5 डी ग्लास के साथ आता है।