पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को पारी एवं 130 रनों से हराया

इंदौर में भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 130 रन से हरा दिया और इसके साथ ही उसने दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।
मैच के पहले दिन टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम को भारत ने 150 रन पर ऑल आउट कर दिया।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने आये भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट पर 493 रन बनाये और पारी घोषित कर दी। भारत के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 243 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 86, रवींद्र जडेजा ने 60 और चेतेश्वर पुजारा ने 54 रनों के योगदान दिया। मयंक अग्रवाल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वहीं दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 213 रन ऑल आउट कर दिया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी को 4 विकेट, रविचंद्रन अश्विन को 3 विकेट, उमेश यादव को 2 और इशांत शर्मा को 1 विकेट मिला। बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम ने 64, मेहदी हसन ने 38, लिटन दास ने 35 रन बनाए।