Saturday, April 27, 2024
Homeभारतपाँच सैनिक स्‍कूलों में छात्राओं के नामांकन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

पाँच सैनिक स्‍कूलों में छात्राओं के नामांकन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

देश के पाँच सैनिक स्‍कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा 6 में छात्राओं के नामांकन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। ये स्‍कूल चंद्रपुर (महाराष्‍ट्र), बीजापुर (कर्नाटक), कोडागू (कर्नाटक), कालीकिरी (आंध्रप्रदेश) और घोराखाल (उत्‍तराखंड) में हैं।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म www.sainikschooladmission.in. पर उपलब्‍ध है। इन विद्यालयों में प्रवेश के लिए वेबसाइट पर मॉर्डन प्रश्‍न पत्र भी उपलब्‍ध हैं। पंजीकरण की अंतिम तारीख 6 दिसम्‍बर 2019 है और प्रवेश परीक्षा 5 जनवरी 2020 को होगी। लिखित परीक्षा में प्रदर्शन और मेडिकल फिटनेस के आधार पर चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आवेदक हेल्‍पलाइन नम्‍बर 7827969316 और 7827969318 पर सोमवार से शनिवार तक कार्य अवधि के दौरान कॉल कर सकते हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अक्‍तूबर में सैनिक स्‍कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में चरणबद्ध तरीके से छात्राओं के नामांकन के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी थी। यह फैसला शैक्षणिक सत्र 2020-21 से ही उक्त पाँच सैनिक स्‍कूलों में लागू किया जा रहा है।

टॉप न्यूज