पांचवे दिन अभी तक एक सिल्वर एवं एक कांस्य पदक भारत की झोली में

एशियाई खेलों के पांचवें दिन भारत के 15 वर्षीय शार्दुल विहान ने भारत को चौथा सिल्वर मेडल दिलाया। विहान ने पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा में 73 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता। कोरिया के ह्यूनवुड शिन ने गोल्ड जबकि कतर के हमाद अली अल मारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। शार्दुल ने फाइनल के लिए शीर्ष स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई किया था। शार्दुल ने बेहद मजबूत शुरुआत की थी, लेकिन 11वें शॉट में उनका निशाना पहली बार चूका।
इसके पहले भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की खिलाड़ी शुआई जैंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इसके साथ ही अंकिता रैना एशियाई खेलों में महिला एकल स्पर्धा में पदक जीतने वाली भारत की दूसरी महिला टेनिस खिलाड़ी बन गईं। इससे पूर्व सानिया मिर्जा ने दोहा में 2006 में रजत पदक जीता था, जबकि चार साल बाद ग्वांग्झू एशियाई खेलों में कांस्य पदक प्राप्त किया था।