पीएनबी का जीएम गिरफ्तार

पीएनबी की के मुंबई में बैंक की ब्रैडी शाखा में 2009 से 2011 तक हेड रहे राजेश जिंदल को सीबीआई नर मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी नीरव मोदी व उनके मामा मेहुल चौकसी द्वारा किए गए 11,400 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में की गई है। आरोप है कि नीरव मोदी के फर्म को एलओयू जारी करने का सिलसिला जिंदल के कार्यकाल में ही शुरू हो गया था और इसी ब्रांच से इस बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया। वर्तमान में जिंदल नई दिल्‍ली स्‍थित पीएनबी मुख्‍यालय में जनरल मैनेजर के तौर पर नियुक्‍त हैं।