पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता

जापान के ओसाका में आयोजित किए जा रहे जी-20 शिखर सम्‍मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई।
दोनों राष्ट्र प्रमुखों ने ईरान, 5जी, द्विपक्षीय संबंधों और रक्षा मामलों पर चर्चा की। रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत की बधाई दी, जिस पर पीएम मोदी ने उनको शुक्रिया कहा।
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध और मजूबत होंगे, हम लोकतंत्र और शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं। पीएम मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप के बीच खास तौर पर चार अहम मसलों पर चर्चा हुई, जिनमें द्विपक्षीय संबंध, रक्षा संबंध, ईरान और 5जी का मुद्दा शामिल रहा। अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि आज दोनों देशों के बीच अच्‍छे संबंध हैं और ऐसे करीबी संबंध पहले कभी नहीं रहे। उन्‍होंने भारत के साथ सैन्‍य मुद्दों सहित कई क्षेत्रों में मिलकर काम करने की इच्‍छा जताई। उन्‍होंने यह भी कहा कि वह व्‍यापार पर भी चर्चा करेंगे।