पीएम मोदी को दिया गया यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ जायद

अबुधाबी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों के लिये शनिवार को उन्हें यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया गया। ज्ञात रहे कि अप्रैल में नरेंद्र मोदी को यूएई के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे जाने की घोषणा की गई थी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को इस सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
इस पुरस्कार का नामकरण यूएई के संस्थापक शेख जायद बिन सुल्तान अल नहयान के नाम पर किया गया है। इस बार यह सम्मान विशेष महत्व रखता है, क्योंकि शेख जायद की जन्म शती वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सम्मान दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मान के लिए यूएई सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऑर्डर ऑफ जायद पुरस्कार से सम्मानित होकर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। उन्होंने इसे 130 करोड़ भारतीय नागरिकों को समर्पित किया है।