प्योर व्यू डिस्प्ले के साथ भारत में लांच हुआ नोकिया 7.1

एचएमडी ग्लोबल ने अपने प्योर व्यू नोकिया 7.1 को भारत में लॉन्च कर दिया है। नोकिया 7.1 गूगल एंड्रॉयड वन प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो लेटेस्ट एंड्रॉयड 9 पाई ओएस पे काम करता है। इसमें 5.84 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जो गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम तथा 64 जीबी रोम दी गई है। वहीं इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है तथा 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में कंपनी ने 3060 एमएएच की बैटरी दी है। नोकिया 7.1 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। ये स्मार्टफोन मात्र 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाता है। नोकिया 7.1 स्मार्टफोन 4जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इसकी भारत में कीमत 19,999 रुपए है। ये स्मार्टफोन ग्लोस मिडनाइड ब्लू और ग्लोस स्टील कलर वेरिएंट में आता है। ये स्मार्टफोन 7 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।