प्रधानमंत्री मोदी को किया गया सिओल शांति पुरस्कार से सम्मानित

दक्षिण कोरिया के दौरे पर गए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज सियोल शांति पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। यह पुरस्‍कार पाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भारतीय हैं। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि यह अकेले मेरा सम्‍मान नहीं है, बल्कि यह पूरे भारत का सम्‍मान है,125 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। उन्‍होंने कहा कि इस सम्‍मान के तहत मिल राशि को मैं नमामि गंगे प्रोजेक्‍ट को समर्पित करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे इस पुरस्‍कार को ऐसे साल में पाने पर गर्व महसूस हो रहा है, जिस साल को हम महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के रूप में मना रहे हैं, उन्होंने कहा कि 1988 में सियोल ओलंपिक्‍स के कुछ हफ्ते पहले ही आतंकी संगठन अल कायदा गठित हुआ था। मौजूदा समय में आतंकवाद वैश्विक समस्‍या है और शांति व सुरक्षा के लिए य‍ह सबसे बड़ा खतरा है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने हमेशा विश्‍व शांति की बात की। अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खात्‍मे के लिए सभी देश पूरे तौर पर एकजुट हों, ऐसा करके हम नफरत को एकता से बदल सकेंगे।