प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर बदला अपना नाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपना नाम बदलकर चौकीदार नरेंद्र मोदी कर लिया है। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय पीयूष गोयल ने भी अपने नाम के आगे ट्विटर पर चौकीदार लगा लिया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा कि जिसने बनाया स्वच्छता को संस्कार-वो है चौकीदार। वहीं प्रधानमंत्री की इस मुहिम में कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो गए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, मुख्तार अब्बास नकवी, रविशंकर प्रसाद सहित कई नाम शामिल हैं। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार के लिए आक्रामक रुख अपनाते हुए मैं भी चौकीदार अभियान शुरू किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी कर मैं भी चौकीदार से चुनावी मुहिम की शुरुआत की है। ज्ञात रहे कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर अपने भाषणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए चौकीदार चोर है, कहते रहे हैं। अब राहुल गांधी के इसी हमले को भाजपा ने अपने चुनावी प्रचार में शामिल कर लिया है। इसके पूर्व 2014 के लोकसभा चुनाव में मणिशंकर अय्यर के चायवाला टिप्पणी को भी भाजपा ने इसे चुनाव अभियान का हिस्सा बना लिया था।