दुनिया की सबसे बड़े सोशल नेटवर्क साइट्स फेसबुक और इंस्टाग्राम कल रात से डाउन चल रहे हैं, खासतौर पर फेसबुक और इंस्टाग्राम एप में यूज़र्स को पोस्ट करने, लाइक और कमेंट करने में खासी दिक्कत हुई। इस साइट्स पर जो यूज़र्स लॉग इन रहते हैं, उनकी साइट्स स्लो चल रही है और जो लॉग इन कर रहे हैं, उनकी साइट्स नहीं खुल रही, बल्कि यूजर के साइट पे मैसेज दिखाई दे रहा है- Facebook will be back soon। फिलहाल कंपनी इसे ठीक करने में जुटी हई है।
साइट्स स्लो होने की समस्या फेसबुक यूज़र्स के साथ ही इंस्टाग्राम यूज़र्स के साथ भी हो रही है। कल रात से ही कई यूजर्स को अपनी स्टोरी और पिक अपलोड करने में समय लग रहा था, जहां कई बार रिट्राई का ऑप्शन आ रहा था और स्टोरी अपडेट नहीं हो रही थी। कई यूजर्स ने इसकी शिकायत ट्विटर पर की और स्क्रीनशॉट शेयर किए। फेसबुक ने भी ट्विटर पर जवाब देते हुए कहा है कि हम जल्‍द वापस आने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि यह कोई हैकर्स का हमला नहीं है औरमेंटेनेंस के कारण ये समस्या आ रही है हम जल्दी लौटेंगे।