बाबा रामदेव आज लांच करेंगे पतंजलि परिधान

बाबा रामदेव आज धनतेरस के दिन कई राज्यों में एकसाथ पतंजलि जींस, कुर्ता बच्चों के कपड़े के साथ साड़ी लांच करने जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली में इसका एक मेगा शोरूम शुरू हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स अपनी नई बिजनेस को लेकर बाबा रामदेव का कहना है कि धनतेरस के मौके पर पतंजलि एक नई बिजनेस की शुरुआत कर रहा है। इससे लोगों को सस्ते और अच्छे वस्त्र मिलेंगे और इस तरह से करीब 3000 समानों की सीरीज एक साथ पतंजलि लांच करने जा रहा है।
पतंजलि परिधान में सबसे अधिक चर्चा जींस को लेकर हुई है। इस बारे में कुछ महीने पहले पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि जींस इतनी लोकप्रिय हो चुकी है कि उसे भारतीय समाज से अलग नहीं किया जा सकता। अब हमारे ऊपर है कि हम उसका बहिष्कार करें, या उसमें अपनी परंपरा के अनुसार बदलाव करें। पतंजलि के मुताबिक उसकी जींस की स्टाइल, डिजाइन और फैब्रिक में भारतीयता होगी। उनका दावा है कि ये बहुत अधिक आरामदायक होगी। जानकारी के अनुसार पतंजलि परिधान पहले चरण में कंपनी मेट्रो और नॉन मेट्रो शहरों में 100 स्टोर खोलेगी। पतंजलि परिधान में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के सभी तरह के कपड़े मिलेंगे। इसमें डेनिम वियर, एथनिक वियर, कैजुअल वियर और फॉर्मल वियर शामिल हैं। स्वामी रामदेव आज सोमवार को इस शोरूम का उद्घाटन करने वाले हैं। पतंजलि परिधान के अंतर्गक कपड़ों को तीन ब्रैंड्स, लिवफिट, आस्था और संस्कार ब्रैंड्स के तहत उतारा जाएगा। पतंजलि के अनुसार इस वेंचर से देश में आर्थिक आजादी आएगी। परिधान को देशभक्ति से जोड़ते हुए पतंजलि ने कहा है कि बध्वज राष्ट्र की आन-बान-शान होता है, कपड़ा व्यक्ति के व्यक्तित्व की पहचान और सम्मान होता है।