बेहद कम दाम में लांच हुआ रेडमी गो

शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन रेडमी गो भारत में लांच कर दिया है। भारत मे रेडमी गो की कीमत 4,499 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले, अनलिमिटेड गूगल फोटोज़ स्टोरेज, 3,000 एमएएच की बैटरी और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया है। साथ ही ये स्मार्टफोन भारत में 20 से अधिक क्षेत्रीय भाषाओं और गूगल असिस्टेंट हिंदी सपोर्ट के साथ आएगा।
रेडमी गो में 1 जीबी रैम एवं 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इसमें डुअल-सिम, एंड्रॉयड 8.1 ओरियो, 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और एड्रेनो 308 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमे 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसमें लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर दिया गया है। ये स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू रंग में आएगा। भारत में इसकी बिक्री 22 मार्च को दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, Mi.com और मी होम स्टोर पर होगी।