ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा किया

ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप 2018 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को दो विकेट के हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। फाइनल मुकाबला यूएई में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस पूरे टूर्नामेंट में भारत ने एक भी मैच नहीं हारा।
फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 3 विकेट पर 308 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से बदर मुनीर ने 57 रन जबकि रियासत खान और कप्तान निसार अली ने 48 और 47 रन की पारी खेली। भारत ने लक्ष्य को दो विकेट शेष रहते हासिल कर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से सुनील रमेश ने 93 रन की शानदार पारी खेली। कप्तान अजय तिवारी ने भी 62 रनों की पारी खेली। भारत ने पिछली बार भी ये खिताब अपने नाम किया था।