भाजपा में शामिल हुए गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने क्रिकेट के बाद अपनी दूसरी पारी राजनीति में शुरू कर दी है। गौतम अब भाजपा की पिच पर बैटिंग करेंगे और विरोधियों के बाउंसरों पर छक्के मारेंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। कयास लगाए जा रहे हैं कि गौतम गंभीर को नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से टिकट दी जा सकती है। भाजपा में में शामिल होने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रभावित हूं और मैं प्रधानमंत्री की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।