भारतीय मूल के अर्थशास्त्री को संयुक्त रूप से मिला अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार

नोबेल प्राइज कमेटी ने भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्‍त्री अभिजीत बनर्जी सहित एस्‍थर डुफलो और माइकेल क्रेमर को संयुक्त रूप से अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार देने की है।
वैश्विक गरीबी और भुखमरी को दूर करने में किए गए योगदान के लिए इन तीनों अर्थशास्त्रियों को सामूहिक रूप से ये पुरस्‍कार दिया जाएगा। अभिजीत बनर्जी के साथ संयुक्त रूप से अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार पाने वाली एस्‍थर डुफलो अभिजीत बनर्जी की पत्नी हैं। नोबेल प्राइज कमेटी के अनुसार अपने प्रयोगात्‍मक दृष्टिकोण से इन्‍होंने वैश्विक गरीबी को कम करने की दिशा में उल्‍लेखनीय योगदान दिया है। भारत में जन्‍मे अभिजीत बनर्जी अमेरिकी नागरिक हैं। एस्‍थर डुफलो फ्रेंच-अमेरिकी हैं और माइकेल क्रेमर भी अमेरिकी हैं।