भारतीय वायु सेना ने लांच किया अपना मोबाइल गेम

भारतीय वायु सेना के चीफ बीरेंद्र सिंह धनोआ ने आज मोबाइल के लिए एयर कॉम्बेट गेम लॉन्च किया है, जिसे एंड्रायड और आईओएस दोनों डिवाइस में खेला जा सकता है। गूगल प्ले स्टोर में यह गेम Indian Air Force: A cut above के नाम से है। इस गेम का टीजर 10 पहले ही पेश किया जा चुका था।

भारतीय वायु सेना द्वारा जारी टीजर में विंग कमांडर अभिनंदन को दिखाया गया है। विंग कमांडर अभिनंदन इसमें फाइटर प्लेन उड़ा रहे हैं और दुश्मन का खात्मा करते दिख रहे हैं। इस गेम में प्लेयर पायलट बनेंगे और एयरक्राफ्ट टच कंट्रोल या ऑन-स्क्रीन बटन से कंट्रोल कर पाएंगे। गेम ट्रेनिंग सेशन के दौरान यूजर्स को बताया जाएगा कि एयरक्राफ्ट हैंडल कैसे करते हैं। इसे गूगल प्ले-स्टोर के अलावा एप्पल स्टोर से भी फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें ट्रेनिंग, सिंगल प्लेयर और फ्री फ्लाइट जैसे कई मोड्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस गेम में भारतीय वायुसेना के बारे में भी पूरी जानकारी दी गई है। इस गेम में प्लेयर्स को 10 मिशन मिलेंगे। यह गेम ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन भी खेला जा सकेगा।