भारत ने किया ज़मीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण

डीआरडीओ ने आज मंगलवार को ओडिसा में जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद भारतीय सेना जमीन से ही किसी भी संदिग्ध एअरक्राफ्ट, हेलीकॉप्टर, एंटी-शिप मिसाइल, यूएवी, बैलेस्टिक मिसाइल, क्रूज मिसाइल और कॉम्बैट जेट को हवा में ही नेस्तनाबूद कर सकती है। इन मिसाइलों को सेना के लिए डीआरडीओ द्वारा विकसित किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार इस मिसाइल का निर्माण डीआरडीओ ने भारत इलेक्‍ट्रोनिक लिमिटेड और भारत डायनामिक लिमिटेड के साथ मिलकर भारतीय सेना के लिए किया है। हर मौसम में काम करने वाली इस स्‍वदेशी मिसाइल की रेंज 25 से 30 किलोमीटर है, जो तुरंत टारगेट को ध्‍वस्‍त कर सकती है। इस सफलता पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर डीआरडीओ को बधाई दी है।