भारत ने 15 अप्रैल तक के सभी वीजा किये निलंबित

भारत ने कोविड-19 से संक्रमित मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राजनयिक, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र, अंतरराष्ट्रीय संगठनों, रोज़गार, परियोजना वीजा को छोड़कर सभी मौजूदा वीजा 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिए गए हैं।
इसके साथ ही 15 फरवरी, के बाद चीन, इटली, ईरान, कोरिया, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों सहित सभी भारत आने वाले यात्रियों को कम से कम 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखा जाएगा। वहीं सरकार ने भारतीय नागरिकों को विदेशों की अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है तथा उनके लौटने पर उन्हें कम से कम 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखा जा सकता है