गूगल ने अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स गूगल पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्सएल लांच कर दिये हैं। वहीं भारत में गूगल के दोनों स्मार्टफोन 1 नवम्बर को लांच होंगे। भारत में गूगल पिक्सल 3 की शुरुआती कीमत 71,000 रुपये, जबकि गूगल पिक्सल 3 एक्सएल की कीमत 83,000 रुपये हो सकती है, वहीं 128GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 83,000 रुपये से शुरू होगी, जबकि पिक्सल 3 एक्सएल 128GB की कीमत 92,000 रुपये होगी।
गूगल के पिक्सल 3 मेंं 5.5 इंच का फुल एचडी प्लस फ्लैक्सिबल ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्यूलेशन 1080×2160 पिक्सल है। साथ ही स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। फोन में में 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दी गई है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.5 गीगाहर्ट्ज़ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप है। वहीं स्मार्टफोन में 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 2915 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं पिक्सल 3 एक्सएल में 6.3 इंच का क्वाडएचडी प्लस फ्लैक्सिबल ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेज्यूलेशन 1440×2960 पिक्सल है। पावर के लिए फोन में 3430 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें भी 8 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप है। वहीं स्मार्टफोन में 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन में सिंगल सिम सपोर्ट करेगी, वहीं दोनों स्मार्टफोन वॉटर डस्ट रेसिस्टेंट की खूबियों से युक्त होंगे।