भारत में लांच हुआ हॉनर व्यू 20

हुवावे के सब ब्रांड हॉनर ने अपना नया स्मार्टफोन हॉनर व्यू 20 भारत में लॉन्च कर दिया है। हॉनर व्यू 20 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है तथा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 45,999 रुपये रखी गई है। इसे तीन कलर वेरिएंट फैंटम ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और सैफायर ब्लू में लांच किया गया है। हॉनर के इस स्मार्टफोन को अमेज़न और कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
स्मार्टफोन में मैजिक यूआई 2.0.1 पर आधारित लेटेस्ट एंड्रॉइड 9.0 पाई दिया गया है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजॉल्यूशन 1080×2310 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन 7 एनएम ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर से लैस है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर एफ/1.8 अपर्चर, 960 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, ऑटोफोकस, एआई एचडीआर और एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 लेंस से लैस है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 3D Time of Flight (ToF) सेंसर है। अलावा एफ/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।