भारत में लांच हुआ हॉनर 10 लाइट

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने सपने सब ब्रांड हॉनर के अंतर्गत नया स्मार्टफोन हॉनर 10 लाइट भारत में लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन 20 जनवरी से फ्लिपकार्ट की एक्सक्लूसिव सेल में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में 6.21 इंच की फुल आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया है, जो पूरी तरह से वाइब्रेंट है। फोन में एंड्रायड 9 का सपोर्ट दिया गया है। हॉनर 10 लाइट में किरीन 710 चिपसेट दी गई है। कंपनी ने यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी मेमोरी और दूसरा 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी मेमोरी दो वेरिएंट में उतारा है। दोनों ही वेरिएंट की मेमोरी माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकती है। इसके अतिरिक्त इसमें डुअल 4G वीओएलटीई को भी सपोर्ट दिया गया है। ये स्मार्टफोन एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ आएगा। फोन में 3,400 mAh की बैटरी दी गई है। भारत में हॉनर टेन लाइट तीन कलर स्काई ब्लू कलर, मिडनाइट ब्लैक और सफायर ब्लू में उपलब्ध होगा।
हॉनर 10 लाइट में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस वाला 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा तथा 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। हॉनर 10 लाइट का 4 जीबी के साथ 64 जीबी मेमोरी वाला फोन 13,999 रुपये तथा 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी मेमोरी वाला फोन 17,999 रुपये में मिलेगा।