भारत में लांच हुई स्वदेशी 5जी चिप, कॉल ड्राप से भी मिलेगी मुक्ति

बैंगलुरु की सांख्य लैब्स ने 5जी पृथ्वी-3 इलेक्ट्रॉनिक चिपसेट लॉन्च की है। इसके इस्तेमाल से कॉल ड्रॉप की समस्या से मुक्ति मिलने के साथ ही 5जी कनेक्शन की भी सुविधा मिलेगी। दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने चिपसेट को लांच किये जाने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बेंगलुरु स्थित कंपनी सांख्य लैब्स ने देश में डिजाइन किया गया और विकसित दुनिया का पहला और सबसे उन्नत एवं अगली पीढ़ी का टीवी चिप पेश किया है। सांख्य लैब्स के चिपसेट दक्षिण कोरिया में सैमसंग के कारखाने में भी विनिर्मित किए जा रहे हैं।
मनोज सिन्हा ने कहा कि मुझे बताया गया है कि विभिन्न सुविधाओं को एक राह पर लाने की ब्रांडबैंड आधारित यह प्रौद्योगिकी दूरसंचार कंपनियों की सेवाओं की गुणवत्ता से जुड़े मुद्दों का भी समाधान कर सकती है। सांख्य लैब्स के पृथ्वी-3 चिपसेट मोबाइल फोन पर सीधा वीडियो प्रसारण की सुविधा देता है। साथ ही किसी भी एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन को सैटेलाइट फोन में भी बदलने में मदद करता है।