मनु को शूटिंग में स्वर्ण और हिना को रजत पदक

गोल्ड कोस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ खेलों में वेटलिफ्टिंग के बाद शूटिंग में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत की मनु भाकर और हिना सिद्धू ने भारत को दो मेडल दिलाए। 16 साल की मनु भाकर ने देश के लिए छठा गोल्ड मेडल जीता, वहीं हिना सिद्धू ने दूसरा सिल्वर मेडल अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में मनु ने 240.9 अंक हासिल किए और हिना को 234 अंक मिले। इसके साथ ही भारत ने 6 गोल्ड, 2 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज के साथ कुल 9 मेडल हासिल कर लिये हैं और इसी के साथ भारत पदक तालिका में वह तीसरे स्थान पर आ गया है।