राष्ट्रीय रेल मेले में पश्चिम मध्य रेलवे के स्टॉल को बेस्ट इनोवेशन आइडियास् के लिए द्वितीय स्थान मिला

अम्बाला में आयोजित 64वें राष्ट्रीय रेल मेला समारोह में पश्चिम मध्य रेलवे के स्टॉल को बेस्ट इनोवेशन आइडियास् के लिए द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। पश्चिम मध्य रेल के स्टॉल में जबलपुर स्टेशन के रि-डेवलपमेंट का मॉडल, बीना में तैयार होने वाले मेमू शेड का मॉडल, भोपाल वर्कशॉप में उन्नत किये जा रहे कोच का मॉडल, जबलपुर मंडल के द्वारा तैयार ग्रीसिंग मशीन, तुगलकाबाद के दो रेल इंजन के मॉडल एवं अन्य जानकारियों का प्रदर्शन किया गया था। जिसमें पैनल और वाल पर विभिन्न प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराई गई है और सौन्दर्यीकरण की तस्वीरें लगाई थी, जो आकर्षण का केन्द्र बनी हुईं थी।
मेले के शुभारंभ अवसर पर पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय द्वारा स्टॉल पर लगे मॉडलों को रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगाड़ी एवं रेलवे बोर्ड चेयरमैन विनोद कुमार यादव को जबलपुर स्टेशन का रि-डेबलपमेंट मॉडल, भोपाल वर्कशॉप के द्वारा उन्नत कोच मॉडल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई थी। रेल राज्यमंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और रेलवे बोर्ड से आये सदस्यों ने पश्चिम मध्य रेलवे के स्टॉल के देखा और बहुत प्रशंसा की थी। रेलवे बोर्ड सदस्य इंजीनियरिंग विस्वेश चौबे ने भी पश्चिम मध्य रेल के स्टॉल पर लगे नवीनतम कोच मॉडल की सराहना की थी।