राहुल गांधी की बड़ी घोषणा, 20 प्रतिशत गरीबों को हर महीने दिए जाएंगे छह हजार

जैसे-जैसे लोकसभा चुनावों की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे राजनैतिक दल अपने पिटारे खोलने लगे हैं। सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि अगर देश में उनकी सरकार बनती है तो देश के 20 प्रतिशत गरीबों को प्रत्येक महीने छह हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह रकम उन्हें बेसिक इनकम गारंटी स्कीम के तहत मिलेगी। राहुल गांधी ने कहा कि उनका लक्ष्य 25 करोड़ लोगों को गरीबी के दायरे से ऊपर उठाना है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ पांच करोड़ परिवारों के 25 करोड़ लोगों को मेलेगा। यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी।
वहीं राहुल गांधी ने कहा कि न्यूनतम आमदनी की 12 हजार रुपए महीने की जायेगो। इससे कम कमाई करने वाले लोगों को उनकी सरकार इस आमदनी को 12 हजार रुपए करेगी। राहुल ने अपनी स्कीम के बारे में विस्तार से तो नहीं बताया लेकिन इतना कहा कि इसे अमलीजामा पहनाया जा सकता है।