राहुल द्रविड़ के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि, हॉल ऑफ फेम में मिली जगह

द वॉल के नाम से प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को आईसीसी ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है। हॉल ऑफ फेम में ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है जिन्होंने क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक खेलते हुए बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। इनमें भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड़ और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए शामिल किया गया है। द्रविड़ और पोंटिंग के साथ ही संन्यास ले चुकी इंग्लैंड की महिला विकेटकीपर बल्लेबाज क्लेयर टेलर को भी रविवार को डबलिन में हुए समारोह में ‘हॉल ऑफ फेम’ में जगह मिली।
राहुल द्रविड़ आईसीसी की इस प्रतिष्ठित सूची में स्थान बनाने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर हैं। इससे पहले भारत के पूर्व कप्तानों बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्कर, कपिल देव और अनिल कुंबले को इस सूची में जगह मिल चुकी है।