रियलमी के 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन की सेल आज

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी के नए स्मार्टफोन रियलमी एक्सटी की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। भारत में रियलमी एक्सटी 4 जीबी रैम एवं 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है, वहीं इसके 6 जीबी रैम एवं 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की 18,999 रुपये रखी गई है।
रिएलमी एक्सटी स्मार्टफोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड, वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। इसके साथ ही मोबाइल को लॉक-अनलॉक करने के लिए सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। रियलमी एक्सटी में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 AIE प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 20 वॉट की VOOC 3.0 चार्जर द्वारा चार्ज की जाएगी। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। गेमिंग के लिए स्मार्टफोन में हाईपर बूस्ट 2.0 तकनीक दी गई है। स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस वाला क्वॉड कैमरा सेंसर दिया गया है, जिसकी क्षमता एफ/1.8 अपर्चर की है। वहीं रिएलमी एक्सटी में सेल्फी के लिए सोनी IMX471 सेंसर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। भारत में कंपनी ने इसे तीन कलर वेरिएंट में उतारा है।