रियलमी ने लांच किये दो नए स्मार्टफोन

रियलमी ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो भारत में लांच कर दिये हैं। भारत में रियलमी 6 के 4 जीबी रैम एवं 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये, 6 जीबी रैम एवं 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। इसे कोमेट ब्लू और कोमेट व्हाइट रंग में उतारा गया है। वहीं रियलमी 6 प्रो के 6 जीबी रैम एवं 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये, 6 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। इसे लाइटनिंग ब्लू और लाइटनिंग ऑरेंज रंग में उतारा गया है।
रियलमी 6 की बिक्री 11 मार्च को दोपहर 12 बजे से तथा रियलमी 6 प्रो 13 मार्च को दोपहर 12 बजे से की जाएगी। दोनों स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, कंपनी की वेबसाइट Realme.com और ऑफलाइन रिटेल से खरीदे जा सकेंगे।

रियलमी 6 प्रो में 6.6 इंच का फुल-एचडी प्लस अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। इसके अलावा इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 618 जीपीयू, सुपर लिनियर स्पीकर दिया गया है। इसमें 4,300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 30 वॉट VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।
रियलमी 6 प्रो के रियर में चार कैमरे दिये गए हैं, जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर, 12 मेगापिक्सल के टेलीफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी के लिए डुअल पंच होल सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर व 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड एंगल लैंस दिया गया है।

रियलमी के दूसरे स्मार्टफोन  रियलमी 6 में 6.5 इंच का फुल-एचडी प्लस अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी गई है। इसके अलावा इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर, 4,300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 30 वॉट फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।
रियलमी 6 में भी चार रियर कैमरे दिये गए हैं, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।