रेलवे में बदले गए अधिकारियों के पदनाम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे के संगठित ग्रुप ए की 8 सेवाओं की कैडर समीक्षा की मंजूरी दे दी है। इनके नाम- भारतीय रेल लेखा सेवा (आईआरएएस), भारतीय रेल कार्मिक सेवा (आईआरपीएस), भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस), भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा (आईआरएसई), भारतीय रेल बिजली इंजीनियरिंग सेवा (आईआरएसईई), भारतीय रेल यांत्रिक इंजीनियरिंग सेवा (आईआरएसएमई), भारतीय रेल स्‍टोर्स सेवा (आईआरएसएस), भारतीय रेल सिग्‍नल इंजीनियरिंग सेवा (आईआरएसएसई) हैं।
मंत्रिमंडल ने आईआरपीएस के लिए एक कैडर पद सदस्‍य (कर्मचारी) के पद को संवर्गित करने और महानिदेशक (सिग्‍नल और दूरसंचार), महानिदेशक (स्‍टोर्स) तथा महानिदेशक (सुरक्षा) के पदों का नाम बदल कर क्रमश: सदस्‍य (सिग्‍नल और दूरसंचार), सदस्‍य (सामग्री प्रबंधन) और महानिदेशक (सुरक्षा) करने को भी मंजूरी दी है। यह कैडर समीक्षा 2012 से लंबित थी और इससे इस सेवा के 900 अधिकारियों को लाभ मिलेगा।