सैमसंग गैलेक्सी A90 को अभी लांच होने में कुछ समय है लेकिन इस स्मार्टफोन की कुछ लीक्स सामने आई है, जिसके अनुसार स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जा सकता है। लीक्स के अनुसार स्मार्टफोन में पॉप अप रोटेटिंग कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा जो फ्रंट और बैक दोनों में काम करेगा।
स्मार्टफोन में ट्रिपल लेंस रियर कैमरा दिया जा सकता है, जो 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे और 8 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आएगा। वहीं फोन में रोटेटिंग पॉप अप कैमरा दिया जा सकता है। जिसकी मदद से 48 मेगापिक्सल कैमरे से सेल्फी ले सकते हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। सैमसंग गैलेक्सी ए90 में 6.41 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है तो वहीं 6 और 8 जीबी रैम तथा 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC भी दिया जा सकता है।