वनप्लस 7 में हो सकता है पॉपअप सेल्फी कैमरा

प्रीमियम रेंज के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस के वनप्लस 7 को लेकर कई लीक्स सामने आये हैं, जिसमें स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर कई खुलासे हुए हैं। यूके के एक ऑनलाइन रिटेलर ने स्मार्टफोन को लिस्ट कर दिया है जहां फोन के सभी फीचर्स के बारे में बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन के फ्रंट में एज टू एज डिस्प्ले दिया गया है। इसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। ववनप्लस 7 में स्नैड्रैगन 855 SoC ऑक्टा कोर सीपीयू दिया जा सकता है, जिसे कंपनी ने भी कंफर्म किया है।
वनप्लस 7 में 12 जीबी रैम और 128 व 256 जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है। फोन में 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिखाया गया है फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ 20 और 16 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल होगा। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 44w डैश चार्जिंग के साथ आएगी