Saturday, April 20, 2024
Homeभारतवन नेशन वन कार्ड लॉन्च करने की तैयारी

वन नेशन वन कार्ड लॉन्च करने की तैयारी

देश मे आने वाले समय में यात्रियों की यात्रा सुविधाजनक बनाने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही वन नेशन वन कार्ड का स्कीम को लाॅन्च तैयारी कर रही है। इस कार्ड के द्वारा देश में कहीं भी सभी तरह के परिवहन किराये का पेमेंट आसानी से किया जा सकेगा। इस बात की जानकारी नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने एक कार्यक्रम में दी।
उन्होंने बताया कि सरकार वन नेशन वन कार्ड की दिशा में काम कर रही है और इसे जल्द ही लाॅन्च कर दिया जाएगा। इसके लिए नीति आयोग ने सभी राज्यों तथा परिवहन से जुड़ी कंपनियों से सुझाव मांगे हैं। इस कार्ड से परिवहन के सभी माध्यमों रेल, बस, मेट्रो ट्रेन, ओला-उबर जैसी टैक्सी सर्विसेज, ऑटो आदि के किराये का भुगतान किया जा सकता है। इस कार्ड का उपयोग देश के किसी भी कोने में किया जा सकता है। अमिताभ कांत ने कहा है कि सभी राज्य इसके तकनीकी पहलुओं पर विचार कर अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। जिसके बाद कार्ड बनाने का काम शुरु किया जाएगा।

टॉप न्यूज