वर्ल्ड टूर फाइनल्स- ओकुहारा को हरा कर सिंधू ने रचा इतिहास

चीन के ग्वांग्जो में खेले गए बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के महिला सिंगल फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधू ने जापान की ओकुहारा को 21-19, 21-17 हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा जमाया।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने आज रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में जापान की निजोमी ओकुहारा को 21-19, 21-17 से जीत हासिल की। सिंधू बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले और कोई भारतीय ये खिताब नहीं जीत सका है। लगातार दूसरे साल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची सिंधू ने इस बार कोई गलती नहीं की ओर ओकुहारा से पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार का हिसाब चुकता कर लिया।