वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ भारत के शहजर रिज़वी ने जीता सोना, जीतू राय को कांस्य पदक

मैक्सिको के ग्वादलहाला में चल रही आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में भारतीय शूटरों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो पदक जीत लिए। मेरठ के युवा शूटर शहजर रिजवी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में एतिहासिक प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया। वहीं स्टार शूटर जीतू राय ने भी कांस्य पदक जीता।
भारतीय शूटर रिजवी ने गोल्ड के साथ-साथ इस स्पर्धा में नया विश्व रिकॉर्ड भी कायम किया। स्वर्ण पदक के लिए हुए राउंड में रिजवी ने रिकॉर्ड 242.3 पॉइंट हासिल कर जर्मनी के क्रिश्चियन रिट्ज (239.7) को हराया। ये अबतक इस राउंड का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। रिजवी के साथ-साथ देश के स्टार शूटर जीतू राय भी 219 अंकों के साथ कांस्य पदक जीतने में कामयाब हुए।