विपक्ष कर रहा है सशस्त्र बलों का अपमान- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर सशस्‍त्र बलों को अपमानित करने का आरोप लगाया है। ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी ने सैम पित्रोदा के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें सैम पित्रोदा ने वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने पूछा था कि क्या हमने सच में हमला किया था? क्या सच में 300 आतंकी मारे गए थे? इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि गांधी परिवार के करीबी के इस बयान से जाहिर हो गया है कि कांग्रेस की अगुवाई वाली तत्‍कालीन यूपीए सरकार आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की इच्‍छुक नहीं थी। उन्‍होंने लिखा कि यह नया भारत है, हम आतंकियों को ब्‍याज के साथ उसी भाषा में जवाब देंगे, जो वे समझते हैं।

ज्ञात रहे कि पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक पर लगातार सवाल उठाने वालों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर जवाब दिया। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव के बयान को लेकर भी उन पर हमला बोला। उन्‍होंने लिखा कि विपक्ष की यह आदत रही है कि वह आतंकियों के प्रति तो सहानुभूति जताता रहा है, पर हमारे सुरक्षा बलों पर सवाल खड़े करती रही है। सपा नेता के बयान की आलोचना करते हुए उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा, कि राम गोपाल जी जैसे वरिष्‍ठ नेता के बयान ने उन सभी का अपमान किया है, जिन्‍होंने कश्‍मीर की सुरक्षा करते हुए अपने प्राण न्‍यौछावर कर दिए। यह हमारे शहीदों के परिवारों का भी अपमान है।