विराट कोहली ने लगातार तीसरे साल हासिल की ये उपलब्धि

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। विराट कोहली को लगातार तीसरे साल लीडिंग क्रिकेट ऑफ द ईयर चुना गया है। इसके साथ ही उन्हें साल के 5 सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में भी शामिल किया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिकेट की बाइबिल कही जाने वाली मैग्जीन विजडन मैग्जीन ने विराट कोहली को एक बार फिर विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है। उन्हें लगातार तीसरे साल इस खिताब से नवाजा गया है।
विजडन अलमानेक के प्रकाशित नये अंक में विराट कोहली के अलावा टैमी ब्यूमोंट, जोस बटलर, सैम करेन, राशिद खान और रोरी बर्न्स को अलग-अलग वर्ग में विजडन फाइव क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। महिला क्रिकेट में भारत की ही स्मृति मंधाना को लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का सम्मान मिला है। अफगानिस्तान के राशिद खान को टी20 क्रिकेट का बेस्ट प्लेयर चुना गया है। ज्ञात रहे कि विराट कोहली को 2016 और 2017 के लिए भी विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है और वे फिर एक बार 2018 में भी ये खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहे।