विराट ने बनाया सबसे तेज गति से एकदिवसीय 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक दिवसीय मैचों में सबसे तेज गति से 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने करियर की 205वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की और सचिन तेंदुलकर के 17 साल पुराने विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया। विशाखापत्तनम में शानदार बल्लेबाजी करते हुए विराट ने 129 गेंद पर नाबाद 157 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के जड़े।
विराट से पहले वनडे में सबसे तेजी से 10 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था। सचिन ने साल 2001 में इंदौर में सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतकीय पारी के साथ वनडे में वनडे में 10 हजार रन के आंकड़े को छुआ था। विराट ने इस मैच के शुरू होने से पहले 204 पारियों में 9919 रन बनाए थे। उन्हें इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 81 रन की दरकार थी। उन्होंने 205वीं पारी खेलते हुए यह कारनामा कर दिखाया। वहीं सचिन तेंडुलकर ने 31 मार्च 2001 को 259 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे। इस लिहाज से देखें तो विराट ने सचिन से 54 पारियां कम खेली हैं। विराट ने जैसे ही विशाखापत्तनम में 81 रन के आंकड़े को पार किया, वह वे एकदिवसीय मैचों में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 13वें और पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए। विराट ने इस दौरान वनडे करियर का 37वां शतक भी पूरा किया।