Friday, April 19, 2024
Homeभारतविश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में भारतीय तीरंदाजों ने जीता रजत पदक

विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में भारतीय तीरंदाजों ने जीता रजत पदक

हालैंड के हर्टोगेनबॉश में खेली गई विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में भारतीय रिकर्व पुरुष तीरंदाजी टीम ने रजत पदक जीत लिया। रविवार को हुए निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम चीन से 2-6 के अंतर से हार गई और उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
भारतीय तीरंदाज तरुणदीप राय, अतानु दास और प्रवीण जाधव की तिकड़ी ने इससे पहले कनाडा को 5-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में, क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे को 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में और सेमी फाइनल में मेजबान हॉलैंड को शूटऑफ में 5-4 से पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया था।
भारतीय तीरंदाजी टीम ने गतरुणदीप राय, अतानु दास और प्रवीण जाधव ने इस चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के साथ ही अगले साल होने वाले टोक्यो ओलम्पिक खेलों के लिए तीन ओलम्पिक कोटा स्थान दिला दिया।

टॉप न्यूज