वीवो का नया स्मार्टफोन हुआ भारत में लांच

वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वीवो जेड 1 प्रो भारत में लांच कर दिया है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई-स्टोर पर 11 जुलाई से शुरू होगी। कंपनी ने वीवो जेड 1 प्रो स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये रखी है। वहीं इसके 6 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये तथा 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये रखी है। कंपनी ने तीनों वेरिएंट मिरर ब्लैक, सोनिक ब्लैक और सोनिक ब्लू कलर वेरिएंट में उतारे हैं।
वीवो जेड 1 प्रो स्मार्टफोन में गेम मोड 5.0, 4डी वाइब्रेशन और 3 डी साउंड दिया गया है, जिससे गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर होगा। इसमें एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9, 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और तीन रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें एक 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, एक 8 मेगापिक्सल का लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ये फोन 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी और 3.5 एमएम जैक और 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।