शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती बने मठ प्रमुख

कांची कामकोटि मठ के प्रमुख का कार्यभार शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती ने संभाल लिया है। विजयेंद्र सरस्वती के कार्यभार संभालने के बारे में तमिलनाडु सरकार के हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ विभाग को अवगत करा दिया गया है। विजयेंद्र सरस्वती का जन्म 1969 में कांचीपुरम के करीब थंडलम में हुआ। इनका बचपन का नाम शंकरनारायणन है। विजयेंद्र सरस्वती के पिता कृष्णमूर्ति शास्त्री वेदों के ज्ञाता थे। वे तमिलनाडु के पोलूर के एक वैदिक स्कूल में ऋग्वेद पढ़ाते थे। विजयेंद्र सरस्वती ने 14 साल की उम्र में 1983 में संन्यास ले लिया था। कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती ब्रह्मलीन होने के बाद विजयेंद्र सरस्वती को शंकराचार्य बनाया गया है। वे 1994 में शंकराचार्य चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती के ब्रह्मलीन होने के बाद कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य बनाए गए थे।