शाओमी ने किफायती कीमत में लांच किया नया स्मार्टफोन

शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 7ए भारत में लांच कर दिया है। रेडमी 7ए स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम और 16 जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। वहीं 2 जीबी रैम और 32 जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 6,199 रुपये है। शाओमी ने इसे तीन रंग मैटे ब्लैक, मैटे ब्लू और मैटे गोल्ड रंग में उतारा है। इस स्मार्टफोन को आप मी-होम, फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम से 11 जुलाई को दोपहर 12 बजे खरीद पाएंगे।
शाओमी के इस नए स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर, 32 जीबी स्टोरेज, एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 486 कैमरा और दो साल की वारंटी मिलेगी। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10, 5.45 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसके फ्रंट में कंपनी ने 5 मेगापिक्सल का लेंस दिया है, जो एआई फीचर के साथ आता है। स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है।