शाओमी ने भारत में लांच किया नया स्मार्टफोन

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन एमआई ए3 भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने ए3 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी है। इसकी बिक्री अमेज़न पर की जाएगी।
शाओमी के इस नए स्मार्टफोन में स्टॉक एंड्रायड 9 पाई तथा 6.08 इंच का एमोलेड वॉटर नॉच डिस्प्ले दिया है। साथ ही इसके फ्रंट और बैक पैनल दोनों में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है, जबकि 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसमें 4,030mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।