शॉट पुट में तजिंदर पाल सिंह तूर ने दिलाया गोल्ड

18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन भारत के तजिंदर पाल सिंह तूर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शॉट पुट स्पर्धा का गोल्‍ड मेडल मेडल जीत लिया। उन्होंने एशियाई रिकॉर्ड के साथ स्पर्धा में पहला स्थान प्राप्त किया। तजिंदर पाल ने 20.75 मीटर के साथ भारत का परचम लहराया। भारत का इस एशियाई खेलों में अब तक का सातवां गोल्‍ड मेडल है। 23 साल के तजिंदर पाल ने पहले प्रयास में 19.96, दूसरे प्रयास में 19.15 मीटर का थ्रो किया, हालांकि तीसरा प्रयास उनका फाउल रहा, लेकिन उन्होंने चौथे प्रयास में 19.96 और पांचवें प्रयास में 20.75 का रिकॉर्ड थ्रो किया। इसी स्पर्धा में चीन के लियू यांग ने 19.52 मीटर के साथ सिल्‍वर मेडल और कजाकिस्तान के इवानोव इवान ने 19.40 मीटर के थ्रो के साथ ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री राज्‍यवर्धन राठौड ने भारत के लिए गोल्‍ड मेडल जीतने पर तजिंदर पाल तूर को बधाई दी है।