सबसे ज्यादा इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय रहते हैं भारतीय

भारत स्मार्टफोन का उभरता हुआ बाज़ार है। आज शहरों में अधिकांश लोग स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं और स्मार्टफोन का उपयोग करने वालों में बहुसंख्यक सोशल मीडिया में सक्रिय रहते हैं। सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर में लोग घंटों सक्रिय रहते हैं। एप एनालिटिक्स फर्म एप एन्नी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप ने भारत में फेसबुक को पीछे छोड़ कर नंबर एक एप का स्थान हासिल कर लिया है।
मंथली एक्टिव यूजर्स के मामले में मैसेंजर ऐप व्हाट्सएप नंबर एक पर पहुंच गया है। व्हाट्सएप ने पिछले साल सितंबर में ही फेसबुक को पछाड़ दिया था। इसी के साथ व्हाट्सएप अब भारत में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला ऐप बन गया है ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में व्हाट्सएप, फेसबुक, शेयरइट, फेसबुक मैसेंजर, ट्रूकॉलर, एमएक्स प्लेयर, यूसी ब्राउजर, इंस्टाग्राम, अमेजन और पेटीएम टॉप टेन में बने हुए हैं। इसके अलावा पेड एप की सूची में नेटफ्लिक्स सबसे टॉप पर है, इसके बाद टिंडर, गूगल ड्राइव और हॉट स्टार रहे। एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सऐप-फेसबुक एप्स के सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स रहे।