सात सरकारी कंपनियां शेयर बाजार में होंगी सूचीबद्ध

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने आईपीओ, एफपीओ के माध्यम से शेयर बाजार में सात केन्द्रीय सार्वजनिक उद्यमों को सूचीबद्ध करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। जिनमें टेलीकम्युनिकेशन कंसलटेंट्स (इंडिया) लिमिटेड (टीसीआईएल), रेलटेल कार्पोरेशन इंडिया लिमिटेड, नेशनल सीड कार्पोरेशन इंडिया लिमिटेड (एनएससी), टिहरी हाइड्रो डवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (टीएसडीसी), वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेस (इंडिया) लिमिटेड (वापकोस लिमिटेड), एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनिरल्स (इंडिया) लिमिटेड (एफएजेएमआईएल), कुद्रेमुख आयरन ओर कम्पनी लिमिटेड (केआईओसीएल) शामिल हैं।
शेयर बाजार की सूची में इऩ केन्द्रीय सार्वजनिक उद्यमों के शामिल होने से उनका मूल्य बढ़ेगा और इऩमें निवेशकों की भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, सूचीबद्ध केन्द्रीय सार्वजनिक उद्यमों (भविष्य में सूचीबद्ध किये जाने वाले केन्द्रीय सार्वजनिक उद्यमों सहित) की सीमा, निवेश के तरीके, मूल्य निर्धारण, समय आदि के बारे में निर्णय लेने के लिए वित्त मंत्री, सड़क परिवहन एवं नौवहन मंत्री और संबंधित प्रशासनिक मंत्रालय के मंत्री को शामिल करते हुए एक वैकल्पिक प्रणाली के रूप में अधिकृत किया गया है। केन्द्रीय सार्वजनिक उद्यमों को सूची में शामिल करने के लिए पात्रता शर्तों का दायरा बढ़ाया गया है। सकारात्मक सकल संपदा और पिछले किसी तीन वित्त वर्षों में सकल मुनाफा अर्जित करने वाला केन्द्रीय सार्वजनिक उद्यम शेयर बाजार की सूची में शामिल होने के लिए पात्र होगा।