सिविल सेवा परीक्षा के लिए नहीं घटाई जाएगी सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु सीमा

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने सरकार की ओर से उन खबरों का खंडन कर दिया गया है जिनमें कहा जा रहा था कि नीति आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा घटाने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा में उम्र सीमा के बदलाव के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है, सिविल सेवा की परीक्षाओं में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु सीमा नहीं घटायी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की खबरों और अटकलों पर विराम लगना चाहिए। फिलहाल सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 साल तथा एससी व एसटी के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 साल है।